Last modified on 4 दिसम्बर 2008, at 13:44

सर्दियाँ (१) / कुँअर बेचैन

Dr.bhawna (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:44, 4 दिसम्बर 2008 का अवतरण


छत हुई बातून वातायन मुखर हैं

सर्दियाँ हैं।


एक तुतला शोर

सड़कें कूटता है

हर गली का मौन

क्रमशः टूटता है

बालकों के खेल घर से बेख़बर हैं

सर्दियाँ हैं।


दोपहर भी

श्वेत स्वेटर बुन रही है

बहू बुड्ढी सास का दुःख

सुन रही है

बात उनकी और है जो हमउमर हैं

सर्दियाँ हैं।


चाँदनी रातें

बरफ़ की सिल्लियाँ हैं

ये सुबह, ये शाम

भीगी बिल्लियाँ हैं

साहब दफ़्तर में नहीं हैं आज घर हैं

सर्दियाँ हैं।


-- यह कविता Dr.Bhawna Kunwar द्वारा कविता कोश में डाली गयी है।