घर
कि जैसे बाँसुरी का स्वर
दूर रह कर भी सुनाई दे।
बंद आँखों से दिखाई दे।
दो तटों के बीच
जैसे जल
छलछलाते हैं
विरह के पल
याद
जैसे नववधू, प्रिय के-
हाथ में कोमल कलाई दे।
कक्ष, आँगन, द्वार
नन्हीं छत
याद इन सबको
लिखेगी ख़त
आँख
अपने अश्रु से ज्यादा
याद को अब क्या लिखाई दे।