Last modified on 23 दिसम्बर 2008, at 15:04

कैसे देखूँ / प्रभात रंजन

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:04, 23 दिसम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रभात रंजन |संग्रह= }} <Poem> डूबती साँझ की व्यथा कै...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

डूबती साँझ की व्यथा
कैसे देखूँ-

इन सहमे उदास पेडों को
कैसे देखूँ-

इस स्तब्ध अंधियारी को
कैसे देखूँ-

यह भयावना एकाकीपन
और सूनी बोझिल शामें
यह घुट-घुट, डूबती स्याह शामें-

पूजा घंटियों को शून्य कर देने वाली प्रतिध्वनियाँ
झाड़ियों में झींगुरों का अनवरत गुंजन,
नयन-तट से अवश्य होते पाल
झिलमिलाते द्वीप-
कैसे? कैसे? कैसे?... मैं
कैसे देखूँ !