Last modified on 26 दिसम्बर 2008, at 01:36

बुलबुला / संजय चतुर्वेदी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:36, 26 दिसम्बर 2008 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


बुलबुले में रहने के लिए
कुछ किराया नहीं लगता
आदमी ख़ुद अपने बुलबुले का मालिक होता है

शुरू में होता है छुई-मुई
बाद में फोड़े नहीं फूटता

बुलबुले से आते हैं संदेश
बच्चों के लिए
लोगों के लिए
ब्रह्माण्ड के लिए

बुलबुले के अन्दर दुनिया का शोर नहीं पहुँचता
बुलबुले के अन्दर होता है मोक्ष

एक दिन उठ जाता है बुलबुला
सूखी रह जाती है धरती
जिस पर टिका था बुलबुला।