Last modified on 1 जनवरी 2009, at 11:30

बात / प्रयाग शुक्ल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:30, 1 जनवरी 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उस बात के सिरे के लिए कोई
शब्द नहीं है शुरू में ।
और जितने आते हैं उन्हें हम एक-एक कर
अधूरा मानते हुए छोड़ने लगते हैं ।
हम कई चीज़ों को याद करते हैं
और पाते हैं कि वे उस बात के बीच
की नहीं हैं । यह एक लंबा सिलसिला है ।
अंत में हम उठ पड़ते हैं,
कापी कलम और सिगरेट का पैकेट
संभालते ।