Last modified on 8 जनवरी 2009, at 20:37

मिस्त्री / एस० जोसेफ़

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:37, 8 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=एस० जोसेफ़ }} <Poem> एक मिस्तरी के साथ गया था काम पर द...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक मिस्तरी के साथ गया था काम पर

दोपहर को खाने के बाद
बैठा पुआल पर जानवरों के कोठे में

अधपके केले को कुतर र्हीएक चिडिया
क्या उसे पकड़ लूँ अभी
एक पीला पत्ता पपीते के पेड़ से टूट कर गिरा
मैं एक पिपहरी बना सकता हूँ इसी से

शाम को तड़ी के ठेके पर बैठा मिस्तरी बोला
-तू तो किसी काम का नहीं रे

हर चीज़ में घपला करता
जाने क्या सोचता
खड़ा का खड़ा रह जाता है
हथौड़ा माँगा तो कुदाल थमा दी
गारा मँगवाया तो ईंट उठा ली
लोहे का तसला उठाए
खो जाता है जाने कहाँ

मिस्तरी जी तो चल बसे पिछले दिनों
मेरी स्मृति में बसी है अभी तक
केले पर चोंच मारती वह चिड़िया
और बचा है पपीते का पत्ता वही

अनुवाद : राजेन्द्र शर्मा