Last modified on 11 जनवरी 2009, at 09:38

चींटियाँ / ध्रुव शुक्ल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:38, 11 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ध्रुव शुक्ल |संग्रह=खोजो तो बेटी पापा कहाँ हैं / ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

चींटियाँ
धरती की मिठास बचाने के लिए
शक्कर खोज रही हैं
हज़ारों घर बनाकर
दूर-दूर तक बाहर जातीं
घूम-घूमकर
खोज रहीं शक्कर के दाने
एक-एक दाना बटोरकर
शक्कर ले जाने को तत्पर
छिद्रों में वे रखती रहतीं
ऎसा वे प्रतिदिन करती हैं