Last modified on 11 जनवरी 2009, at 10:00

एक कोशा हो गई पागल / ध्रुव शुक्ल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:00, 11 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ध्रुव शुक्ल |संग्रह=खोजो तो बेटी पापा कहाँ हैं / ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रूठकर सब कोशिकाओं से
देह की वह भागती-फिरती
सबको मारती पत्थर
एक कोशा हो गई पाग़ल

वह देह के भीतर
अलग से देह रचना चाहती है
चाहती है अलग अपना ख़ून
अलग अपना माँस
अपनी नसें
अपनी नाड़ियाँ
अपनी अलग आँगन बाड़ियाँ

बिन नाक-नक्शे का
अचानक उभरता है एक बीहड़
लुटेरे रोज़ आते हैं
गाँव सारे काँप जाते हैं
ज़िन्दगी की झुरमुटों में
पल रहा वर्षों पुराना विष
बाहर निकल कर
मारता है डंक