Last modified on 12 जनवरी 2009, at 00:21

प्रिया-4 / ध्रुव शुक्ल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:21, 12 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ध्रुव शुक्ल |संग्रह=खोजो तो बेटी पापा कहाँ हैं / ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

शब्द स्वयं वरते हैं
किसी के कहने में नहीं आते

वह सामने से गुज़र रही है...

सबकी आँखें उसी पर लगी हैं
पलकें तक नहीं झपकतीं किसी की
किसी के पाँव धरती पर नहीं पड़ते

वह सामने से गुज़र रही है...

दूर एक आसन पर
धरती में पाँव गड़ाए
पसीने में डूबा
वह बैठा है

बेसुध पलकें
उठती हैं
सूनापन भरती हैं
गिरती हैं
बार-बार
उमड़-उमड़ आता है प्यार
उठता है ज्वार

वरमाल लिए धीरे-धीरे आ रही है प्रिया...