Last modified on 12 जनवरी 2009, at 00:39

प्रिया-13 / ध्रुव शुक्ल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:39, 12 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ध्रुव शुक्ल |संग्रह=खोजो तो बेटी पापा कहाँ हैं / ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

शब्द अपने रूप में डूबे हैं

ठहरी हुई है
एक ही मुस्कान
आँखों की कोर पर ठहरा है
एक ही आँसू

कितने कंकर फेंके
डोल गए
सूर्य-चन्द्र-तारे सब
वन-पर्वत

पानी हिला-हिला कर हार गए
मिटती नहीं महाछवि
फिर वही
मछली तैरने लगती है

शान्त

नीले जल में
अपना रूप निहार रही है प्रिया