Last modified on 12 जनवरी 2009, at 03:16

चाह / श्रीनिवास श्रीकांत

प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:16, 12 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्रीनिवास श्रीकांत }} '''चाह''' मुझे ऐसे मैदान दि...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

चाह

मुझे ऐसे मैदान दिखाओ

मेरे मालिक

जहाँ हाथी

हवाओं की तरह चलें

और हवाएँ झूमें

हाथियों की तरह


अकेली चलें

और चिंघाड़ें भी


उनके न हों कान

पर वे खुद सुनें

कानों की तरह

अपनी सूंड से लिखें वे

रेत पर चित्र

अन्दर के विस्तार में

जहाँ बिखरे हों

शंख, सीपियाँ, घोंघे

कछुओं के पिंजर

उतर गया हो चेतना का समुद्र

और मैं खोजूँ

अनन्त रेत में

एक खूबसूरत नखलिस्तान

जिन्हें शब्द बदलें

मरीचिकाओं में

और वे मरीचिकाएँ

मायावी तितलियों का रूप धर

उतरें मेरे पृष्ठ पर

एकाएक जब दरवाजे की तरह

खुले मेरा मस्तक

मैं देखूँ अन्दर

खुलते हुए लगातार

एक के बाद एक

अनेक दृश्य


आवाज न हो उनकी

वे हों धूमायमान

सपनों की तरह

और सपनें हो भूदृश्य

वे उड़ें एक साथ

पक्षियों की तरह

और खुलने लगें आसमान


हाथी तब

बदल जाएँ हवाओं में

और हवाएँ झूमें

हाथियों की तरह।