Last modified on 12 जनवरी 2009, at 04:02

तूफ़ान / श्रीनिवास श्रीकांत

प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:02, 12 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्रीनिवास श्रीकांत }} '''तूफान''' हू-हू कर चल रहा ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)



तूफान

हू-हू कर चल रहा है तूफान

हवाओं की चुड़ैलें

नाच रहीं छतों पर


डर रहे नींद में

विचारों के जनपद

दु:स्वप्र सा फैला है

हर ओर


झुक डोल रहे हैं वृक्ष

पार की ढलानों पर

जहाँ रुदन कर रहीं

वनों की रुदालियाँ

मौसम की अकाल मृत्यु पर

चट्टानों पर सिर पटकतीं

बाल बिखरे हैं उनके

और दिखायी भी नहीं देतीं


चल रहा है हू-हू कर तूफान

नाचता है वह झबरा-झबरा

देव कोप से सिर हिलाता


शब्द टूट रहे

पत्थरों की तरह

भावों पर गड़ रहीं

उसकी किरचें


तूफान चल रहा है लगातार

विचारों के

अपने पैरों तले कुचलता

समय के बीहड़ मैदान में

पागल घोड़ों की तरह भागता

उछलता


साइस कहीं छुपा है

अस्तबल में

भयाक्रान्त।