Last modified on 15 जनवरी 2009, at 21:34

प्रात / ओमप्रकाश सारस्वत

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:34, 15 जनवरी 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

प्रात हुई
घाटी की
कुण्डलिनी जागी
माथे पे दमका
सहस्त्रार

वसुधा ने महसूसा
शक्तिपात
संज्ञा ने पाया
आकार

चिड़ियों ने
नाचा
कुचिपुड़ि
दस्तक दे
आँगन के द्वार
दूब ने
हल्की की
आँखें
धूप ने
चूमा जब बार-बार

पेड़ों ने
तान दिए
साए
पत्तों ने छेड़ दी
गिटार

जगती ने
किया फिर हाथ जोड़
ज्योति के
मूल को नमस्कार