Last modified on 18 जनवरी 2009, at 01:49

इंतज़ार / चन्द्रकान्त देवताले

74.65.132.249 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 01:49, 18 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चन्द्रकान्त देवताले }} <poem> झाड़ी के पास से गुज़र...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


झाड़ी के पास से गुज़रते हुए
वह अपनी दाढ़ी पर फेरता हाथ
ख़तरनाक रास्ते कित्ते
मोड़ पगडंडियाँ रेलवे क्रॉसिंग
भुतही-सी लगती पुलिया
मटमैले आकाश के नीचे
फैलता हुआ भूखण्ड ऊबड़-खाबड़...
समतल कुछ भी नहीं उसे मस्तिष्क में भी
धुएँ में हिचकोले खाते रहने के बाद
आकृतिहीन होने लगते
तमाम घबराए हुए चेहरे

वह
दहशत के पागल कुत्ते पर
गोली दागने के लिहाज़ से
टटोलने लगता जेब
पर हाथ लगती ख़ाली माचिस

धत्तेरे की कह कर वह
बैठ जाता वहीं एक काले पत्थर पर
आग के इंतज़ार में...