Last modified on 18 जनवरी 2009, at 14:24

शायरे-इमरोज़ / सीमाब अकबराबादी

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:24, 18 जनवरी 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

 
क्या है कोई शेर तेरा तर्जुमाने दर्दे-क़ौम ?
तूने क्या मंजूम की है दास्ताने दर्दे-क़ौम?

अपने सोज़े-दिल से गरमाया है सीनों को कभी?
तर किया है आँसुओं से आस्तीनों को कभी?

क़ौम के ग़म में किया है ख़ून को पानी कभी?
रहगुज़ारे-जंग में की है हुदीख़्वानी कभी?

क्या रुलाया है लहू तूने किसी मज़मून से?
नज़्में आज़ादी कभी लिक्खी है अपने ख़ून से?

रहगुज़ारे-जंग :युद्ध के मार्ग में  ; हुदीख़्वानी: बलिदानों की प्रशंसा