Last modified on 21 जनवरी 2009, at 02:51

जैनिटिक्स / अनूप सेठी

प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:51, 21 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनूप सेठी }} <poem> जिन हाथों ने कद्दू के बीजों से मेव...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जिन हाथों ने कद्दू के बीजों से मेवे बनाए
भुट्टों को छीलकर अँबार लगाए
सोने के चाँद जैसी रोटियाँ खिलाईं
गोबर से फर्श लीपे बेलबूटेदार
हाथों में ताकत की ललाई दी
रगों में चाँद सूरज जैसी चमक भर दी
पैरों में न जाने कैसी जान आ गई
देह की जैनिटिक्स में कैसी सी जैनिटिक्स कुलबुलाती रहती है

भीड़ भरे बाजारों में सट सट कर चलने पर
अट्टालिकाओं में सिमट कर समा जाने पर
लोकल की भीड़ में भरमा जाने पर
न जाने कैसे इस जैनिटिक्स के कूट खुलने लगते हैं
समझ कुछ नहीं आते

दूर के सगों जैसे होते हैं जुदा-जुदा सँसार
भीड़ में चलते हुए सनसनी ला देते हैं
अट्टालिकाओं में सिमटते हुए भी रगें उफान खाती हैं
लोकल मस्त मलँग सी मुस्कुराने लगती है

दौड़ाने से बाज नहीं आती
देह की परवरिश की और अनजानी दुनिया की जैनिटिक्स।
                                            (1992)