जंगल
तुम
कितने अरक्षित
कितने उत्पीड़ित
कितने अशान्त हो
अभय थे
अरण्य बने
फिर अभ्यारण्य हुए
कितने उदभ्रान्त हो
छाती पर क्या-क्या नहीं उगा लिए
पेड़-पौधे वनस्पतियाँ-औषधियाँ
शाल-सागवान चन्दन-चीड़
सबमें अपनी काया भरी
पक्षियों-वनचरों
बनैलों-विषैलों
पत्थरों-पर्वतों
सबको अपना हृदय-रस पिलाया