Last modified on 23 जनवरी 2009, at 10:24

तुम्हारी चाँदनी / ओमप्रकाश सारस्वत

प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:24, 23 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ओमप्रकाश सारस्वत |संग्रह=दिन गुलाब होने दो / ओमप...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उनमें तुम्हारी चांदनी
और धूप बस गई,
हमको हमारे रात-दिन
शामो-सुब्ह कबूल

तुम आइनों की सीख से
उनके लिए सजो,


ज्यादती कबूल

तुम जिनके जीने की
वजह बनो, बने रहो,

हमको गिने-चुने से पल भी
बाअदब कबूल
यहां कौन किसकी सीपियों का,
मोती हो सका
यहां कौन किसको उम्र भर
क्यों हो सका कबूल ?