Last modified on 24 जनवरी 2009, at 02:35

उनके नाम / ओमप्रकाश सारस्वत

प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:35, 24 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ओमप्रकाश सारस्वत |संग्रह=दिन गुलाब होने दो / ओमप...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


जो उम्र भर बिकते रहे...
बस वायदों के मोल,
जो मय घर-परिवार चढ़ गए
रोटियों के तोल,
जो बोलकर थक चुक गए
अब तो हे तारो राम  !
इस साल की सारी दुआएं
एक उनके नाम

जो मातृभूमि पर बिना
इतिहास बाँचे बलि गए,
जो भव्य मीनारों के उन्नत
गौरवों से छले गए,
जो मिट्टी में गल कर मिटे
हुए नींव में गतनाम

जो राष्ट्र का करके कर्म,
पर पा रहे ‘निज भाग’ का,
है हाथ पर जिनके लिखा
‘कर कर्म पावन त्याग का’,
जो मंगलम की चिर-प्रतीक्षा में हैं सुब्हो-शाम

जो देश हैं, मीनार हैं,
जो ढाल हैं, तलवार हैं,
जो त्यक्त भूला प्यार हैं,
जो शांति की समिधा में सोए
अग्निबीज महान