Last modified on 29 जनवरी 2009, at 13:13

कौन है / नरेन्द्र जैन

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:13, 29 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेन्द्र जैन |संग्रह=तीता के लिए कविताएँ / नरेन...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सामने से कोई आता है
कौन है जो आता है?

एक आकृति
जिसके चेहरे पर
काले-सफ़ेद बाल
घनी दाढ़ी

छोटे-छोटे हाथों से
नोंची जा सकती है यह दाढ़ी

हू हू हू की आवाज़ें
निकालता है
यह दाढ़ी एक कवि की है
तीता का दाढ़ी नोंचना
और
गोद में उछलना परिन्दे-सा
और कविता करना
सब एक है

जब हँसता है तीता
कवि
दाढ़ी सहलाते हैं

यहाँ जिन कवि का ज़िक्र है, वे हैं कवि शलभ श्रीराम सिंह