Last modified on 29 जनवरी 2009, at 22:00

अमर्त्य सेन / सरोज परमार

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:00, 29 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोज परमार |संग्रह=समय से भिड़ने के लिये / सरोज प...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ज़मीनी सोच के पंखों पर
तिर रहा है
सिरफिरा अमर्त्य लिख रहा है
धकियाने पर भी लिख रहा है
एक दिन अन्तर्राष्ट्रीय होता है
बंगभाषी अमर्त्य.
राश्ग्ट्रीय अस्मिता की पहचान
आन,बान,शान
मंच सज्जा का सामान
हो जाता है अमर्त्य.
उसे सुना जाता है
अपनी -अपनी सहूलियतों से
समझा जाता है
अमल में लाने की ज़रूरत
शायद कतई नहीं.
उनकी उपलब्धियों पर
इठलाएँगे सदियों तक हम.
मुझे भय है , धीमे-धीमे
विश्व पटल पर सजा दिए जाएँगे अमर्त्य
भारत का मुलम्मा चढ़ा कर
उनके सिद्धान्तों को डाल
दिया जाएगा चाँदी मढ़े
सन्दूकों में
धरोहर की तरह
माहिर हैं हम
इतिहास बनाने
औ आरती सजाने में.