Last modified on 30 जनवरी 2009, at 01:27

हवा / नरेन्द्र जैन

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:27, 30 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेन्द्र जैन |संग्रह=तीता के लिए कविताएँ / नरेन...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जैसे
कोई बहुत लम्बी छुट्टियाँ
बिता रहा हो ख़ामोश

हवा
यहाँ से
उत्तर की तरफ़ बहती है

एक पुराने तालाब के
नए-नए पानी में जहाँ
लहरें उठती हैं

एक
पूरा चक्कर लगाने के बाद
काले पत्थरों को
छूती हुई
पूर्व की तरफ़ जाती है हवा
कुछ और
हल्की हो
लौटती है
कहीं
कुछ न घट रहा हो
कहीं
पेड़ पर पत्ता न हिल रहा हो
कहीं
ठहरा हो दिन चुपचाप

यह
ज़रूर जाएगी
उस तरफ़
व्यतीत करती हुई
ख़ामोश
अपनी छुट्टियाँ