(वेणुगोपाल के वास्ते)
कालान्तर में वेणुगोपाल विदिशा में
सपरिवार रहे आए उस एक कमरे में
जो वीर हकीकतराय मार्ग से आगे जाते हुए
बरईपुरा चौराहे पर ख़त्म होता था
वह एक तिरस्कृत घर था
लगभग उजाड़
किसी भी क्षण ढह जाने के लिए प्रस्तुत एक ठौर
सीढ़ियाँ पत्थर की थीं
लेकिन रस्सी की तरह हिलती थीं
ईंटों पर नहीं था पलस्तर
और गिरती रहती थी धूल हर कहीं
कालान्तर में कुछ मित्र आए वहाँ
और पीतल की बड़ी परात में परोसी गई खिचड़ी
उम्र के एक लम्बे अन्तराल के बाद
अब तक याद है वह स्वाद
भूख आदिम ठहरी
लेकिन हुआ नहीं मयस्सर वह स्वाद कहीं
कालान्तर में
वेणुगोपाल हुए बेदखल विदिशा से
और भूख से हमारी अंतरंगता ही
जाती रही।