Last modified on 2 फ़रवरी 2009, at 20:03

कहते, “रंजित करतीं जग को अमिता शरदेन्दु कलायें हैं / प्रेम नारायण 'पंकिल'

218.248.67.35 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 20:03, 2 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेम नारायण 'पंकिल' |संग्रह= }} Category:कविता <poem> कहत...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)



कहते, “रंजित करतीं जग को अमिता शरदेन्दु कलायें हैं।
पर लिये पीर त्यागतीं सदन जिसमें व्याकुल वनितायें हैं।
मधुरास पूर्णिमा रजनी का वह मोहक चन्द्र और ही है।
प्रिय-रमण-भवन प्रस्थान-रता वनिता-गति मन्द और ही है।
नित शयन-सदन में कभीं सुमुखि रूठे मत आँखों की पुतरी।
इस अनुनय में ही सधीं कोटि पिक-कंठ रागिनी राग-भरी”।
हो कहाँ स्वयम्भू कवि! विकला बावरिया बरसाने वाली ।
क्या प्राण निकलने पर आओगे जीवन-वन के वनमाली ॥145॥