Last modified on 2 फ़रवरी 2009, at 20:05

उर मेरा मेरे मनभावन! यह नित्य तुम्हारा ही घर है / प्रेम नारायण 'पंकिल'

218.248.67.35 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 20:05, 2 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेम नारायण 'पंकिल' |संग्रह= }} Category:कविता <poem> उर म...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उर मेरा मेरे मनभावन! यह नित्य तुम्हारा ही घर है।
स्वयमेव करो अधिकार यहाँ इसमें न कहीं कुछ भी पर है।
इसमें नाचो गाओ खेलो खुलकर न हटो प्रियतम पलभर।
जब सारी वस्तु तुम्हारी तो मैं न्यारी कहाँ रही प्रियवर।
अपनी अभागिनी राधा को हे वंशीधर! कब हेरोगे।
सूनी उर-कुटिया में आ कर कब परमानन्द बिखेरोगे।
संताप-नसावन! आ, विकला बावरिया बरसाने वाली ।
क्या प्राण निकलने पर आओगे जीवन-वन के वनमाली ॥149॥