डरते हैं सब के सब
मेले से गुज़रते
उस तम्बू से जहाँ अट्टहास कर रहे हैं आईने
हा हा हा हा
हू हू हू हू
हा हा हू हू
हा हा हू हू
उसको यक़ीन नहीं ज़रा-सा
होगा सामने किसी आईने के
हँसने लगेगा बेतहाशा
षडयन्त्रकारी है आईना
कम्बख़्त नहीं देखता उसकी उदासी
करता है अपमान सरेआम
उसको बेडौल तस्वीर दिखाता
उसे हँसने से काम है
कोई सामने आया कि
मज़ाक पर
उतर आता है
हा हा हू हू
हा हा हू हू
वह
खो देगा होश अगर
घूँसा तान देगा
हँसते
आइनों पर