Last modified on 4 फ़रवरी 2009, at 12:00

माँ से सुनी दँत कथा / तेज राम शर्मा

प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:00, 4 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=तेज राम शर्मा |संग्रह=बंदनवार / तेज राम शर्मा}} [[Cate...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ढूंडता फिरता हूँ
अपनी पहचान के अक्षर
सिमटे से दबे रहते हैं
उलझे मेरे हस्ताक्षर

पुराने काग़जों का एक पहाड़
सदा रहा मेरे सामने
उसे छांटते संवारते
उड़ती रही धूल
जमती रही मेरे ऊपर
गोधूली तक

धुंधलके में सदा
भूत-सा दिखता रहा कुछ
बूँद-बूँद रिसता रहा
मेरा अस्तित्व
किस से पूछूं
क्या मैंने भी
जी लिया एक जीवन

सुबह उठकर
मलता रहता हूँ आँखें
याद नहीं आते
सपने में जो
देखे थे सपने
आँखों में वह चमक कहाँ
देख सके जो
क्षितिज पर दूज का चाँद

बादलों से
एक साथ टपकी
पहाड़ के दोनों ढलानों पर बरसी
ओ मेरी रसधार
तू कहाँ! मैं कहां?