Last modified on 5 फ़रवरी 2009, at 01:21

आश्वासन / लीलाधर जगूड़ी

92.243.181.53 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 01:21, 5 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKRachna |रचनाकार=लीलाधर जगूड़ी |संग्रह = घबराये हुए शब्द / लीलाधर जगूड...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हे ईश्वर !
कुछ दिन आदमी के बाक़ी सब दिन तेरे

यह सिखाया गया था मुझे
कि हृदय है तेरा घर

पर इसमें क्यों भरे हुए हैं
इतने सारे डर?
कि कोई भी मेरी जान निकाल सकता है

हे ईश्वर ! तू चिन्ता न कर
तू तो रहेगा ही रहेगा
क्योंकि मेरे डर तुझको बनाए रहेंगे अमर।