Last modified on 6 फ़रवरी 2009, at 23:58

सूरज / केशव

प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:58, 6 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=|संग्रह=धरती होने का सुख / केशव }} <poem> ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

छज्जे पर कुहनिया टेके
कुछ पल झाँकता रहा
सुनसान अँधेरी गली में
सूरज
फिर
सहमे-सहमे उतरकर
थपथपायी
गली की मुंदी पलकें
निष्प्राण नहीं है
गली की देह
जानकर
खुशी से फैला कुछ
फिर फैलता चला गया
जीवन लौटता है
कुछ-कुछ ऐसे ही
अँधेरे की माँद से
द्वार-द्वार खटखटाता
अपनी खुशी को
दाना-दाना बिखेर
दहलीज़ों पर बटोरता
भीतर फैले कुहासे को
चुटकी-चुटकी
कितनी दरारों में
फँसकर
होता चिथड़ा-चिथड़ा
कतरनों को लपेटता
देह पर
ख़बरों के पोखर में
डुबकी लगाता
अपने होने को
सौंपता अपने ही हाथों
कदम-कदम
बढ़ता है सूरज
समय की गलियों में
एक हम हैं
कि उसे पकड़कर
रखना चाहते हैं अपने पास
सिर्फ अपने लिए।