Last modified on 7 फ़रवरी 2009, at 01:49

ख़ुशी / केशव

प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:49, 7 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=|संग्रह=धरती होने का सुख / केशव }} <poem> ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जिसे पाकर हम
फूले न समाते
जिसे खोकर
हो जाते उदास
ढूँढ़े न मिले जो
सिर्फ चाहने से

वह आती है
दबे पाँव
बेशक
न जाने के लिए
अपनी तरफ से
लेकिन बुद्ध हो सकता है
कोई-कोई ही

जाते हुए कनखियों से देखती
कुछ इस तरह द्रवित
लौटकर आऊँगी
पुकारोगे अगर
जैसे पुकारता है कोई
दुख में
ईश्वर को।