Last modified on 7 फ़रवरी 2009, at 01:58

कथन / केशव

प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:58, 7 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=|संग्रह=धरती होने का सुख / केशव }} <poem> ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम कहती हो
छूना नहीं मुझे
छूने से हम
थोड़ा पराये हो जाते हैं
मैं कहता हूँ
स्पर्श तो ब्रह्म है
आज तक हम गुज़रते रहे
इसमें से होकर
अब इसे
हमसे होकर गुज़रने दो
मन से होकर गुज़रेगा
जब-जब
देह से थोड़ा-थोड़ा कर
ऊपर उठेंगे हम।