Last modified on 7 फ़रवरी 2009, at 06:25

बच्चे / केशव

प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:25, 7 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=|संग्रह=धरती होने का सुख / केशव }} <poem> ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

धूप में नहाते हैं

बच्चे
धूप में
काग़ज़ की नावें चलाते हैं
बच्चे
धूप में
पतंगों की तरह उड़ना चाहते हैं
बच्चे
 
धूप में बिलखते हैं
बच्चे भरी दोपहरी में
घर से निकलकर
आखिर कहाँ जाते हैं
बच्चे।