Last modified on 7 फ़रवरी 2009, at 08:54

पहचान / राजा खुगशाल

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:54, 7 फ़रवरी 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


शीत लहर से

इलाके को उभारती हुई

सूर्य की किरणों को

जानते हैं हम


जानते हैं

गैंती फावड़ा और कुदाल को

कन्धों से उतार कर

दरख़्त की छाया में

तन-मन का पसीना

पॊंछती हुई हवा को


आँखों में

तूफ़ान के संकेत समेटे

सूने मचान के मानिंद चुप

मज़दूर को

मज़बूरियों में

दास बना देने वाली दया को

पहचानते हैं हम