Last modified on 7 फ़रवरी 2009, at 09:01

अर्ज़ी / उदय प्रकाश

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:01, 7 फ़रवरी 2009 का अवतरण

शक की कोई वज़ह नहीं है


मैं तो यों ही आपके शहर से गुज़रता

उन्नीसवीं सदी के उपन्यास का कोई पात्र हूँ

मेरी आँखें देखती हैं जिस तरह के दॄश्य, बेफ़िक्र रहें

वे इस यथार्थ में नामुमकिन हैं


मेरे शरीर से, ध्यान से सुनें तो

आती है किसी भापगाड़ी के चलने की आवाज़


मैं जिससे कर सकता था प्यार

विशेषज्ञ जानते हैं, वर्षों पहले मेरे बचपन के दिनों में

शिवालिक या मेकल या विंध्य की पहाड़ियों में

अंतिम बार देखी गई थी वह चिड़िया


जिस पेड़ पर बना सकती थी वह घोंसला

विशेषज्ञ जानते हैं, वर्षों पहले अन्तिम बार देखा गया था वह पेड़

अब उसके चित्र मिलते हैं पुरा-वानस्पतिक क़िताबों में

तने के फ़ासिल्स संग्रहालयों में


पिछले सदी के बढ़ई मृत्यु के बाद भी

याद करते हैं उसकी उम्दा इमारती लकड़ी


मेरे जैसे लोग दरअसल संग्रहालयों के लायक भी नहीं हैं

कोई क्या करेगा आख़िर ऎसी वस्तु रखकर

जो वर्तमान में भी बहुतायत में पाई जाती है


वैसे हमारे जैसों की भी उपयोगिता है ज़माने में

रेत घड़ियों की तरह हम भी

बिल्कुल सही समय बताते थे

हमारा सेल ख़त्म नहीं होता था

पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण हमें चलाता था

हम बहुत कम खर्चीले थे

हवा, पानी, बालू आदि से चल जाते थे


अगर कोयला डाल दें हमारे पेट में

तो यक़ीन करें हम अब भी दौड़ सकते हैं ।