Last modified on 7 फ़रवरी 2009, at 19:17

बारूद / केशव

प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:17, 7 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=|संग्रह=धरती होने का सुख / केशव }} <poem> ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उसे घर से नहीं कोई उम्मीद
न दुनिया से
फिर भी
उम्मीद है
घर छोड़ आएगा उसे
दहलीज़ तक
और दुनिया
चौराहे तक
उसके आगे
अकेला होगा वह
उस पड़ाव तक जहाँ से
न घर दिखाई देता है
न दुनिया
बस, उसके पास होगा
घर और दुनिया से
बचाकर रखा थोड़ा-सा बारूद
जो फूटता रहेगा
सदियों तक।