Last modified on 8 फ़रवरी 2009, at 22:02

चढ़ाई / प्रफुल्ल कुमार परवेज़

प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:02, 8 फ़रवरी 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


देर से आप
जब देख रहे होंगे शिखर
तलहती से
पहाड़ देख रहा होगा थकान शुरुआत में
और झुकता चला आयेगा
आपकी पीठ ठोकते हुए आपसे कहेगा
नहीं भाई नहीं ऐसे नहीं

सहज-सहज
जब आप चढ- रहे होंगे
शाखाएँ आपकी हथेलियों तक
उतर रही होंगी
आपकी मदद कर रही होंगी

आपका पसीना पोंछ रही होगी हवा
कह रही होगी
रहने दो रहने दो जेब में
अपना रुमाल

पत्ते अपने संगीत में विलम्बित
बज रहे होंगे
आपके तरतम्य में

चट्टानें आपको लौटा रही होंगी
आपका संतुलन

ऐन वक़्त पर
आ रहे होंगे वृक्ष
अपनी छाँओं के साथ
आपसे कह रहे होंगे
आइए-आइए

हमें रहती है आपकी प्रतीक्षा
उसी छाँव में आपकी प्यास के लिए
फूट रहे होंगे झरने