Last modified on 12 फ़रवरी 2009, at 19:00

विरह के दो रंग / रंजना भाटिया

218.248.67.35 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 19:00, 12 फ़रवरी 2009 का अवतरण

 

सितारों के बीच में
तन्हा चाँद
और भी उदास कर जाता है
तब शिद्दत से होता है
एहसास ..
कि
विरह का यह रंग
सिर्फ़ मेरे लिए नही है ...

सही ग़लत की उलझन में
बीता जीवन का मधुर पल,
टूटा न जाने कब कैसे
कसमों ,जन्मो का वह नाता
साथ है तो ..दोनों तरफ़
अब सिर्फ़ तन्हाई
जवाब दे जिंदगी
तू इतनी बेदर्द क्यों है ?..