Last modified on 20 फ़रवरी 2009, at 23:49

दीवारों के बीच / केशव

प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:49, 20 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=भविष्य के नाम पर / केशव }} <Poem> ज़िंन्द...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ज़िंन्दगी और मौत के बीच
लुढ़कते ये पल
कभी अँधकार में लिपटे
कभी धुआँते
किस ओर
आखिर किस ओर लिये जा रहे हैं
अपने पीछे धुएँ की लकीर छोड़
सिर्फ मुस्करा भर देने से
होता नहीं दूर
भीतर भरा धुआँ और अँधकार

नियति मानकर दुख को
डूबे रहना आकंठ प्रार्थनाओं में
नहीं ले जाता धुँध के पार

लौटकर आओ किसी भी यात्रा से
घर की दीवारें लगती हैं
पहले से कहीं अधिक
सूनी और निष्प्राण
घर के लोग एक थकान में डूबे हुए
इस सबके वैसा होने से ऊबे हुए

कहाँ हैं
कहाँ हैं वे अर्थ
हर यात्रा से लौटते हुए जिनसे
भर लाया था अपनी जेबें
जिनसे लिखना चाहता था
घर की दीवारों पर एक गीत
हवा में घोलना चाहता था एक गँध
और साँसों में एक लय.