Last modified on 20 फ़रवरी 2009, at 23:59

शेष / केशव

प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:59, 20 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=भविष्य के नाम पर / केशव }} <Poem> कुछ शेष ह...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कुछ शेष हो
तो संभव हो रहना
मृत्यु के इस अविजित प्रदेश में

जिन्दगी एक संभावना का नाम है

मैं दौड़ रहा हूँ
प्यार और घ़णा करते हुए
आदमी के शहर और जंगल में
युद्धरत हूँ
इस संभावना के ज़हर को
नया नाम देने के लिये

बाहर और भीतर के सभी घने
चाकू जैसे मौसमों से
बहते हैं मेरे तरल स्वर
बर्फ काटती सर्द हवाओं की तरह
उस फासले के बीच
जिसे जिन्दगी मौत तक
सोचता हूं मैं

तीर की मानिंद
ठोस अँधेरे में बढ़ता हूँ
अपने हथियारों के साथ
तो लगता है अभी कुछ है शेष
जिसमें मृत्यु का चेहरा पढ़ा जा सकता है
भाषाओं के ज्ञान के बिना भी
और संभावना की कोठरी में भी
रहा जा सकता है उस शेष के साथ.



कुछ शेष हो
तो संभव हो रहना
मृत्यु के इस अविजित प्रदेश में

जिन्दगी एक संभावना का नाम है

मैं दौड़ रहा हूं
प्यार और घ़णा करते हुए
आदमी के शहर और जंगल ें
युद्धरत हूं
इस संभावना के जहर को
नया नाम देने के लिये

बाहर और भीतर के सभी घने
चाकू जैसे मौसमों से
बहते हैं मेरे तरल स्वर
बर्फ काटती सर्द हवाओं की तरह
उस फासले के बीच
जिसे जिन्दगी मौत तक
सोचता हूं मैं

तीर की मानिंद
ठोस अँधेरे में बढ़ता हूँ
अपने हथियारों के साथ
तो लगता है अभी कुछ है शेष
जिसमें मृत्यु का चेहरा पढ़ा जा सकता है
भाषाओं के ज्ञान के बिना भी
और संभावना की कोठरी में भी
रहा जा सकता है उस शेष के साथ.