Last modified on 21 फ़रवरी 2009, at 00:12

ख़ामोशी / भविष्य के नाम पर / केशव

प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:12, 21 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=भविष्य के नाम पर / केशव }} <Poem> खामोशी भ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

खामोशी भी एक आईना है
देखा जा सकता है जिसमें
भीतर उमड़ती हुई नदी को

ज़रूरी नहीं
गहरे उतरने के लिए
की जायें शब्दों की
पनडुब्बियाँ इस्तेमाल
और निकट आने के लिए
की जाये मौसम पर बात
या तितलियों के पँखों से मढ़ा जाये
पहचान का आकाश

खामोशी का
एक नामालूम-सा झोंका भी
परिचय के वृक्ष को
जड़ों तक हिला सकता है.