Last modified on 21 फ़रवरी 2009, at 00:36

मचान पर / केशव

प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:36, 21 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=भविष्य के नाम पर / केशव }} <Poem> धुएँ की द...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

धुएँ की दीवार पर बैठ
खो गए कहीं वे दिन
खिड़की में मुँह डालकर जो
भर देते थे घर को
उजली खिलखिलाहटों से
फूल, तोड़ा जिन्हें हर रोज़
गुलदस्ते के लिये
दिखाई देते हैं अब
कैलेंण्डरों पर

जाने क्या हो गया है
हर साल
खिड़की पर लौटने वाली
चिड़िया को
शीशा हो गए गीत
जिन्हें अंधेरों पर धर
खेतों की मेंढ़-मेंढ़, घाटी-घाटी
पगलाया फिरता था मन
किसी सहमें हुए अतिथि की तरह
द्वार
खटखटाते हैं दिन

चिड़ियों का इस तरह खो जाना
दिनों का अतिथि हो जाना
छोड़ जाता है हमें
एक मचान पर.