Last modified on 21 फ़रवरी 2009, at 00:53

कोई बात नहीं / केशव

प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:53, 21 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=भविष्य के नाम पर / केशव }} <Poem> दायीं ओर ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दायीं ओर बैठना
या बायीं
रिश्तों की नींव को करता
खोखला नहीं

पर सोच के धरातल पर
बैठा कठफोड़ा
पाँव टिकाने के लिए
बित्ते भर जगह
छोड़ता नहीं

देखते ज़रूर पास से
फिर भी टूटते
एक नामालूम
एहसास से
जिस पर उँगली रखना
हमारे बस की बात नहीं

खुशी को पहनकर
कवच की तरह
कहना कि हम उदास नहीं
जैसे कोई बात नहीं

प्यार के नाम पर
एक चुप्पी
लीलती हर वक्त हमें
इतनी बड़ी जिंदगी तब
छोटी सी दीखती हमें

दूसरे की आवाज़ से डरकर
चौंकने का अभिनय तो
कर लेते हम खुद
अपनी नाबालिग आवाज को
सजाकर रख देना
खूबसूरत बनावटी फूलों को
गुलदस्ते की तरह
दूसरे के सामने
होता कुछ पास नहीं
कोई बात नहीं.