Last modified on 21 फ़रवरी 2009, at 01:00

एक औरत का रेखाचित्र / केशव

प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:00, 21 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=भविष्य के नाम पर / केशव }} <Poem> उसकी किं...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उसकी किंचित अँदर की ओर धँसी
काली झाइयोंवाली
काष्ठ आँखों में
कैद नहीं कोई सपना

चेहरा
तल से चिपका हुआ पोखर
मुस्कान दीखती है एक पैबंद-सी

वर्तमान झरता रहता है
ब्लैकबोर्ड पर से चाक की तरह
उँगलियाँ बुनती रहती हैं भविष्य
सलाइयों की तरह

वह आती है
जाती है
चाभी भरे खिलौने की तरह

एक थर्मामीटर है ऐसा
जिसमें किसी भी तापमान पर
पारा न चढ़ता है, न उतरता है

लगता है
इस खामोश प्यानो के सुरों को
कभी छेड़ा नहीं किसी ने
जमती रही धूल इनपर
संगीत पैदा होने की अवधि
चुकती जा रही है

किसी बूढ़ पेड़ की डाल की तरह
झुकती जा रही है देह
अपने ही बोझ से

ज़िंन्दगी
उदास, थकी चिड़िया की तरह पकड़ से दूर
जा बैठी है किसी ऊँची
बहुत ऊँची मुँडेर पर
नीचे अथाह शून्य है
काँच के टुकड़ों की तरह फैला हुआ.