Last modified on 22 फ़रवरी 2009, at 21:27

जितने हिस्सों में जब चाहा उसने हमको बाँटा है / प्रफुल्ल कुमार परवेज़

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:27, 22 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रफुल्ल कुमार परवेज़ |संग्रह=रास्ता बनता रहे / ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


जितने हिस्सों में जब चाहा उसने हमको बाँटा है
उसको है मालूम हमारी सोचों में सन्नाटा है

हम जब-जब अपने-अपने घर से सड़कों पर उतरे हैं
तब-तब ही उनके पाले पागल कुत्तों ने काटा है

तुम उससे ना जाने क्या उम्मीद लगाए बैठे हो
जिस दिमाग़ में चौबीस घंटे सिर्फ़ लाभ और घाटा है

टीसों के इस कोलाहल में क्या मंज़िल और क्या रस्ता
लँगड़ाती सोचों में यारो गहरा कोई काँटा है

ऊँची ऐड़ी के जूतों से उसके बाहर आते ही
हमको ये मालूम हुआ वो आदमक़द तो नाटा है

लातें - घूँसे खा कर भी वो इसीलिए चुप बैठा है
उसके हाथों घुटनों में जकड़े थैले में आटा है