Last modified on 24 फ़रवरी 2009, at 14:18

बसंत / हेमन्त जोशी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:18, 24 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हेमन्त जोशी}} <poem> '''बसंत : तीन कविताएँ''' 1 कविता की ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


बसंत : तीन कविताएँ

1

कविता की किताब पर
रखा है पीला फूल
पढ़ने की मेज पर
रखा है पीला फूल
पीला फूल सजा है
बैठक में घर की...
घास पर बैठे हैं हम दोनों
बीच में रखा है पीला फूल।

2

कहीं नहीं आता बसन्त
वह तो आता है
हमारे दिलों में
या आता है
उन बाग़ीचों में
जिनके दरवाज़ों पर लिखा है
ये आम रास्ता नहीं है।

3

किसी रंग का नाम नहीं होता बसन्त
किसी मौसम का नाम भी नहीं होता
वह तो होता है रिश्ता
पीली सरसों का
धरती के साथ।