Last modified on 25 फ़रवरी 2009, at 01:41

चंद हाइकू / हेमन्त जोशी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:41, 25 फ़रवरी 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


वसंत

मस्ती अनन्त
खिले फूल चहुँ ओर
आया वसंत

बाज़ारवाद

मैने सोचा कायकू
बाज़ार है जब छाया
तो क्यों लिखूँ हाइकू

होली

वह यूँ बोली
क्यों डाला रंग मुझे
होली है होली

भोगवाद

बंगला है, गाड़ी है
भोग की जय-जय
घर में सब कुछ है


विचारहीनता

लंबी नींद औ' अच्छा भोजन
क्यों औ' क्या करें विचार
जब हर तरफ हो मनोरंजन