Last modified on 28 फ़रवरी 2009, at 10:39

आत्म बोध / सौरभ

प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:39, 28 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सौरभ |संग्रह=कभी तो खुलेगा / सौरभ }} <Poem> बचपन था तो ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बचपन था तो जमकर खेला
पढ़ाई से जी चुराया
दुख आया तो जम कर रोया
सुख आया तो हंस दिया जमकर
आई जवानी तो नैन लड़ाए
परदेसी से जिया लगाया
विसाल का देखा सुख भी
हिज्र का दुख भी समझा
जब फिसल गई उम्र हाथ से
तब बैठ के ध्यान लगाया
दर्दों से फिर पछताया
तब का काम किया अब जाकर।