Last modified on 1 मार्च 2009, at 22:58

ख़त / केशव

प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:58, 1 मार्च 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बहुत दिनों से
ख़त नहीं आया
शहर से
पिछला ख़त
कितनी-कितनी बार पढ़वाया
और रख दिया
दीये की जगह
आले में
अम्मा ने

अक्षरों की मेंड़ पर
उग आया
अम्मा का चेहरा
चेहरे में गलता हुआ
वक्त

वक्त के ढूह पर
झंडे की तरह लहराता हुआ
दिखाई देता है ख़त
सिर्फ़ ख़त

अम्मा
जिसे ख़त और झंडे में
फर्क नहीं मालूम
जिसे गाँव में आनेवाली
एकमात्र मोटर से उतरनेवाला
हर चेहरा
पैग़ाम लगता है
शहर में खोये हुए बेटे का
और जिसकी सूनी आँखों में
आकाश बनकर झलकता है
ख़त

अपनी पीड़ा को
हर रोज़
भरे हुए लोटे की तरह
सिरहाने रखकर
सोती है अम्मा
और सुबह उगते सूरज के सामने
उंडेल देती है