Last modified on 11 मार्च 2009, at 19:04

सत्य की नग्नता / एल्युआर

हेमंत जोशी (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:04, 11 मार्च 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पॉल एल्युआर }} <poem> मैं उसे जानता हूँ बहुत खूब निर...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


मैं उसे जानता हूँ बहुत खूब

निराशा के पंख नहीं होते
न होता है प्यार का चेहरा कोई
न वे बात करते हैं
न मैं हिलता हूँ
न देखता हूँ उन्हें
न बातें ही करता हूँ उनसे

फिर भी
कहीं अधिक जीवित हूँ
अपने प्यार
अपनी निराशा से मैं।

मूल फ़्रांसिसी से अनुवाद : हेमन्त जोशी