Last modified on 12 मार्च 2009, at 18:21

यह मैं / राजुला शाह

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:21, 12 मार्च 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजुला शाह |संग्रह=परछाईं की खिड़की से / राजुला ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

किसकी खोज
जो मिलता नहीं
कौन है जो
दिखता नहीं
कैसी आशा
कि घेरे बार-बार
ऐसी
निराशा
क्यों ये बेचैनी
कि है किस चैन की तलाश ?
कहाँ वह प्रकाश
जिसका अभाव
यह अँधेरा
किससे करो शिकवा जब
नहीं कोई दूसरा
सिवा इकलौते
इस मैं के
.....और
यह मैं कौन ?

यात्रा

बोझिल
निंदियाती बस में
दीखा
उसे
अपना घर।

पास बैठी स्त्री
की उनींदी आँख
में
पलक झपकता
प्यार
और एक
नन्हीं आँख
में तिरती आती
नींद !